.svg/1024px-World_Trade_Organization_(logo_and_wordmark).svg.png)
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1 जनवरी 1995 को प्रशुल्क एव व्यापार सम्बन्धी सामान्य समझौते(The General Agreement on Tariffs and Trade - GATT) के स्थान पर हुआ था ।इसकी उतपत्ति उरग्वे दौर की वार्ता (1986-93) के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद किया गया था । विश्व व्यापार संगठन का प्रमुख उदेश्य बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था के सिद्धांत को बनाये रखना है ।इस समय कुल सदस्य देशो की संख्या 164 है और ऑब्जरवेशन देश 26 हैभारत 1995 से ही इसका सदस्य है क्योकि वह गेट(GATT ) का सदस्य था आखिरी सदस्य अफगानिस्तान है जिसने 21 जुलाई 2016 से जुड़ा है सभी प्रमुख निर्णय सभी देशो द्वारा सर्वसमत्ति से लिया जाता है । आज के समय अमेरिका ने रक्षात्मक रवैये के कारण इसे छोड़ने की धमकी दे रहा है
No comments:
Post a Comment