
भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना 1अप्रैल 1935 को हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिश पर की गई है । 1 जनवरी 1949 का राष्ट्रीयकरण किया गया रिज़र्व बैंक की स्थापना कलकत्ता मे हुआ लेकिन 1937 से इसका मुखयालय मुंबई स्थान्तरित कर दिया
कार्य
मौद्रिक प्राधिकारी -भारत मे मौद्रिक नीति का क्रियान्वयन और निरीक्षण आर .बी .आई करता है
मुद्रा जारीकर्ता- मौद्रिक प्राधिकारी भारत मे सभी प्रकार के नोट व सिक्के जारी करने,बदलने या नष्ट करने का एकमात्र प्राधिकारी RBI हैआर बी आई के पास २ से १०००० तक के रुपिये जारी करने तक का अधिकार है
बैंको का बैंक -
यह बैंको का कम दर ब्याज पर उधार देता है और उनका CRR ,SLR ,CAR को नियत्रण करता है
विदेशी मुद्रा प्रबंधन-
यह विदेशी धन को नियत्रण करता है यह विदेशो मे होने वाले लेन देन पर नजर रखता है
वर्तमान - इस समय इसके गवर्नर उर्जित पटेल है डिप्टी गवर्नर एम .के .जैन है
जल्द ही इसका दूसरा पार्ट आएगा
जल्द ही इसका दूसरा पार्ट आएगा
No comments:
Post a Comment