Sidcoolias

This "sidcoolias" teach how to crack any general studies wall. we provide excellent notes with premium resources.

Responsive Ads Here

Saturday, September 8, 2018

सलवा जुडूम आंदोलन


छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में c एक ऐसा आंदोलन था जिसने नक्सलियों द्वारा किए गए अत्याचार के विरुद्ध जन आंदोलन का रूप ले लिया था सलवा जुडूम का अर्थ सामूहिक समस्या निवारण है नक्सलियों द्वारा डराने धमकाने तथा  धन एठने तंग लोगों के कारण इस आंदोलन को काफी बल मिला। एक शांतिपूर्ण तथा सुगम व लोगो  का नक्सली आंदोलन के खिलाफ आक्रोश का एक स्वैच्छिक कदम था।
    नक्सली नहीं चाहते थे कि यह आंदोलन सफल हो क्योंकि उन्हें  छुपने के लिए उसी गांव की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए नक्सलियों ने इस आंदोलन के नेताओं को जनता विरोधी बताया और खास नेताओं की हत्या कर दी इन्होंने अफवाह फैला कर इस आंदोलन पर लोगों का विश्वास कम कर दिया नक्सलियों ने  वर्ष 2006  में सौ से  ज्यादा लोगों की हत्या कर दी। मई 2013 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा जिन्होंने  सलवा जुडूम आंदोलन का समर्थन किया था उनकी नृशंस हत्या कर दी उनकी हत्या पर किसी ने कुछ नहीं बोला इस तरह इस आंदोलन को कोई समर्थन न मिलने के कारण यह आंदोलन विफल हो गया ।

No comments:

Post a Comment