Sidcoolias

This "sidcoolias" teach how to crack any general studies wall. we provide excellent notes with premium resources.

Responsive Ads Here

Tuesday, September 11, 2018

बेसल के आसान फंडे


बेसल मानक स्विट्जरलैंड का एक शहर है बेसल जोकि ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट का मुख्यालय है बीआईएस का लक्ष्य है आर्थिक स्थिरता तथा बैंकिंग विनियमनों  का एक समान मानक । भारत ने बैंकिंग प्रणाली के लिए बेसल  समझौते को स्वीकार किया है ।

बेसल I  इसके तहत समूचा ध्यान ऋण जोखिमों पर दिया जाता है इसकी शुरुआत 1988 की गई भारत द्वारा इसे 1999 मैं अपनाया गया  ।



बेसल II वर्ष 2004 के दिशा-निर्देश को प्रकाशित किया गया 3 मापदंड इस प्रकार है ।
(1)बैंक जोखिम परिसंपत्तियों का 9 परसेंट पूंजी पर्याप्तता अनुपात के न्यूनतम के रूप में बनाए रखेंगे ।
(2)बैंकों द्वारा बेहतर जोखिम प्रबंधन तकनीक का विकास ।
(3)बैंकों को जोखिम में विवरण को केंद्रीय बैंक के सामने रखना आवश्यक ।





बेसल III यह दिशा निर्देश 2010 में लागू किए गए इसके अंतर्गत महत्वपूर्ण बैंकिंग मापदंड जैसे पूंजी, तरलता, लाभ कमाने एवं निधियन पर ज्यादा ध्यान देना तथा बैंकिंग प्रणाली को और अधिक लोचदार बनाना शामिल है आरबीआई ने 2014 में भारतीय बैंकों में बेसल 3  की मानकों की समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2019 कर दिया है ।

No comments:

Post a Comment