ओजोन परत -समताप मंडल में मौजूद पृथ्वी की छतरी के रूप में कार्य करती है क्योंकि यह सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर के हानिकारक किरणों से हमारी सुरक्षा करती है ओजोन की खोज O 3 क्रिश्चयन फ्रड्रिक सकोनोविन ने की थी सर्वप्रथम इसके क्षय का पता फोरमैन ने लगाया । अंटार्टिका मे ओजोन क्षय की सर्वाधिक समस्या है इसे डॉब्सन इकाई मे मापा जाता है । क्लोरो फ्लोरो कार्बन (C.F.C) ,मिथाइल ब्रोमाइड ,नाइड्रस ऑक्साइड आदि से ओजोन प्रभावित होता है । आधुनिक रेफ़्रिजेरेटर ,ऐरकण्डीशनर ,स्प्रे ,पेंट एवं फोम के उत्पादों से C.F.C पैदा होती है इससे त्वचा एवं आँखे प्रभावित होने के साथ जैव विविधता को खतरा होता है इसे रोकने का अच्छा विकल्प वृक्षारोपण एवं C.F.C उत्सर्जन पर रोक है । 16 सितम्बर को ओजोन सरंक्षण दिवस मनाया जाता है ।
No comments:
Post a Comment